Showing posts with label income tax. Show all posts
Showing posts with label income tax. Show all posts

Friday, September 11, 2020

ईमानदार टैक्सपेयर की डायरी

 


इनकम टैक्स का रिटर्न भरने के बाद कागजों को संभालते हुए अनुपम टीवी से उठती आवाज सुनकर ठहर गए. प्रधानमंत्री ईमानदार करदाताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे.

निजी कंपनी में काम करने वाले अनुपम ने 30 फीसद तनख्वाह गंवाकर, कोविड के बाद किसी तरह नौकरी बचाई है. लाखों वेतनभोगी करदाताओं की तरह उनकी ईमानदारी पर कोई फूल नहीं बरसाता लेकिन अनुपम न केवल टैक्स चुकाने में ईमानदार हैं बल्किअपने कमाई-खर्च का हिसाब-किताब भी पक्का रखते हैं.

करीब 47 साल के अनुपम टैक्सपेयर्स के उस सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा हैं, कमाई, खर्च या रिटर्न पर जिनका ज्यादातर टैक्स पहले कट (टीडीएस) जाता है. आयकर विभाग के मुताबिक, (2019) व्यक्तिगत करदाता हर साल करीब 34 लाख करोड़ रुपए की आय घोषित करते हैं, जिनमें 20 लाख करोड़ रुपए की आय वेतनभोगियों की होती है. 2.33 करोड़ रिटर्न इसी श्रेणी के लोगों के होते हैं.

प्रधानमंत्री की बात सुनने के बाद अनुपम ने इनकम टैक्स रिटर्न को सामने रखकर डायरी निकाल ली. वे ईमानदारी का हिसाब लगाकर उस पर गर्व कर लेना चाहते थे.

डायरी के पन्नों पर सबसे पहले चमका वह मोटा टैक्स जो उनकी कंपनी हर महीने, तनख्वाह देने से पहले ही काट लेती है. इसके बाद उनकी गिनती में आया वह टैक्स जो उनके बैंक ने बचत (एफडी) पर ब्याज से काटा.

अनुपम ने बच्ची की पढ़ाई की फीस के लिए पुराना मकान बेचा था, जिसे बैंक कर्ज से खरीदा था. तबादले के कारण अब वह दूसरे शहर में किराये पर रहे थे. मकान रजिस्ट्री से पहले उन्हें टैक्स जमा करना पड़ा और फिर कैपिटल गेन्स चुकाना पड़ा. डायरी के अगले पन्नों में यह भी दर्ज था कि उनके पेंशनयाफ्ता बुजुर्ग माता-पिता ने भी मोटा टैक्स दिया था.

यहां तक आते-आते अनुपम और उनके घर में कमाने वालों के कुल इनकम टैक्स का आंकड़ा उनके चार महीने के वेतन से ज्यादा हो गया था.

अनुपम किसी पारंपरिक मध्यवर्गीय की तरह खर्च काहिसाब भी लिखते थे. हाउस टैक्स और वाटर टैक्स, टोल टैक्स सब वहां दर्ज था. खाने के सामान, दवा, कपड़ों, फोन-ब्रॉडबैंड के बिल और दूसरी सेवाओं पर खर्च देखते हुए अनुपम ने जीएसटी का मोटा हिसाब भी लगा लिया. 

बीते कई वर्षों से अनुपम के परिवार की आय का करीब 35 से 45 फीसद हिस्सा टैक्स जा रहा रहा था. ईमानदारी पर गर्व करने के बाद अनुपम सोचने लगे कि इतने टैक्स के बदले सरकार से क्या मिलता है?

गिनती फिर शुरू हुई. सरकारी शिक्षा या अस्पताल? बच्चे तो निजी स्कूल और कोचिंग में पढ़ते हैं. इलाज निजी अस्पताल में होता है. हेल्थ बीमा का प्रीमियम भरते हैं, रोजमर्रा के इलाज का खर्च किसी बीमा से नहीं मिलता. दवाओं पर दबाकर टैक्स लगता है. इनकम टैक्स रिटर्न बता रहा था कि उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सेस भी दिया है.

सरकारी परिवहन का इस्तेमाल न के बराबर था. ट्रेन यात्रा गैर सब्सिडी वाले दर्जों में होती है. कार कर्ज पर ली थी. पेट्रोल पर भारी टैक्स दे रहे हैं, कार के रजिस्ट्रेशन और सड़क निर्माण का सेस देने के बाद टोल भी भर रहे हैं. बिजली महंगी होती जाती है. अपार्टमेंट में पावर बैक अप पर दोहरा पैसा लगता है. बैंक अपनी सेवाओं पर फीस वसूलते हैं. सरकारी भुगतानों में देरी पर पेनाल्टी लगती है और हर बरसात में टूटती सड़कें बताती हैं कि उनके टैक्स का क्या इस्तेमाल हो रहा है.

अनुपम को याद आया कि जो सरकारी व्यवस्था उनके टैक्स से चलती बताई जाती है, उससे मुलाकात के तजुर्बे कितने भयानक रहे हैं. आधार में पता बदलवाने से लेकर बूढे़ पिता के पेंशन दस्तावेजों की सालाना औपचारिकता तक हर सरकारी सेवा ने उन्हें नोच (रिश्वत) लिया है.

ईमानदार अनुपम ने पानी पीकर पॉजिटिव होने की कोशिश की.

टैक्स गरीबों के काम तो आता होगा? अचानक डायरी का सबसे पीछे वाला पन्ना खुला, जहां प्रवासी मजदूरों को खाना बांटने का खर्च दर्ज था. अनुपम के टैक्स के बदले सरकार उन्हें क्या ही दे रही थी लेकिन सड़कों पर मरते प्रवासी मजदूर जिनके पास कुछ नहीं था उन्हें भी क्या दे रही थी?

काश! अगर वे कंपनी होते तो घाटे के बदले (वेतन में कटौती) तो टैक्स से छूट मिल जाती या फिर गरीबों को खाना खिलाने का खर्च जन कल्याण में दिखाकर टैक्स बचा लेते.

ऐक्ट ऑफ गॉड के तर्क से उन्हें टैक्स चुकाने से छूट क्यों नहीं मिलती? पारदर्शिता केवल क्या आम करदाता के लिए ही है, सियासी दल कमाई का हिसाब क्यों नहीं देते? सरकार क्यों नहीं बताती कि वह टैक्स का कैसे इस्तेमाल करती है?

सवालों के तूफान से जूझते हुए अनुपम ने अपनी डायरी के आखिरी पन्ने पर लिखा, “करदाता भारत का स्थायी निम्न वर्ग है. उनसे वसूला जा रहा टैक्स उनकी ईमानदारी पर लगा जुर्माना है.”




Friday, January 24, 2020

न होता ये तो...


हमें पिछले साल के बजट (जुलाई 2019) ने दो नसीहतें दी थीं:
एकहमारी ऊंची उम्मीदों के बरअक्स बजटों की उम्र लंबी नहीं होतीइसलिए दूसरी मोदी सरकार का पहला ही बजट छह माह में सिर के बल खड़ा (सरचार्ज टैक्स और उनकी वापसीहो गया.

दोएक बार फिर साबित हुआ कि अनिश्चितता सरकारी नीतियों के व्यंजन में आलू की तरह शामिल हो चुकी है.

इस मंदी के बीच जब उबरने की सरकारी कोशिशों का पिटारा और खजानादोनों ही खाली हैं तो 2020 के बजट से अपेक्षाओं की रवायत बदलने की जरूरत हैबजट क्या करे इससे ज्यादा जरूरी अब यह है कि बजट को क्या नहीं करना चाहिएक्योंकि नोटबंदीटैक्सों की आवाजाही और नीतियों की उठापटक से जली अर्थव्यवस्था अब किसी नई अनिश्चितता को झेल नहीं सकती.

मोदी सरकार के पिछले छह बजट ही हमें यह बताते हैं कि 2020-21 के बजट को क्या नहीं करना चाहिए तो देश के लिए बेहतर होगा.

• दुआ कीजिए कि वित्त मंत्री इंपोर्ट ड्यूटी यानी सीमा शुल्क में किसी तरह की बढ़ोतरी  करें. 2017 तक भारत में सीमा शुल्क घटता रहा थाउनके पूर्ववर्ती वित्त मंत्री ने स्वदेशी संरक्षणवाद में लपेट कर आयात महंगा करना शुरू कियास्वदेशी तंबुओं में खुशी के बिगुल बज उठेअलबत्ता भारत डब्ल्यूटीओ में मुकदमों में फंस गया और दुनिया के बाजारों में दीवारें ऊंची हो गईं.
स्वदेशी फिर जुटे हैंबढ़ते घाटे के बहाने सीमा शुल्क बढ़ाया जा सकता है लेकिन अगर इस मंदी के बीच महंगे आयात के बोझ से बख्शा जाए तो देश शुक्रगुजार रहेगा.

• इनकम टैक्स कटौती के प्रतीकवाद की जरूरत नहीं हैवैसे भी देश की कुल कामगार आबादी में केवल एक फीसद लोगों को आयकर से फर्क पड़ता हैवित्त मंत्री आयकर में कोई बड़ी रियायत नहीं दे सकतींजब‍ तक कि वे बचतों पर आयकर रियायत में कटौती  करेंबचतों पर टैक्स रियायत कम करने से छोटी बचत स्कीमोंम्युचुअल फंडबीमा आदि में निवेश पर बड़ा असर पड़ेगा.

बेहतर होगा कि सरकार नए टैक्स कानून पर रिपोर्ट को सार्वजनिक करे और पूरे आयकर ढांचे में एकमुश्त बदलाव करे जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है कि इनकम टैक्स में छोटी सी रियायत के बदले जीएसटी में बड़ी बढ़ोतरी कर दी जाए. 

• हो सकता है कि घाटे का दबाव वित्त मंत्री को कॉर्पोरेट टैक्स में ताजा रियायत को कम करने या पिछले दरवाजे से किसी तरह नए सरचार्ज लगाने के लिए मजबूर करेक्योंकि इस रियायत के अपेक्षि नतीजे नहीं आए हैंलेकिन उन्हें इस दबाव को टालना होगानहीं तो टैक्स प्रणाली की बची-खुची साख भी कचरा हो जाएगी.

• राज्यों को मिलने वाले केंद्रीय संसाधनों और करों में हिस्से को काटने का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के गलियारों में तैर रहा हैजीएसटी काउंसिल में भाजपा शासित राज्यों की ताकत छीज चुकी हैविपक्ष के राज्यों को सियासी नसीहत देने का सुझाव कुलबुला रहा होगा लेकिन उम्मीद है कि वित्त मंत्री संयम बरतेंगी.

राज्यों को मिलने वाले संसाधनों में कटौती का सीधा मतलब होगाजीएसटी में बढ़ोतरीपेट्रोल-डीजल पर राज्यों में ज्यादा टैक्सकई अन्य राज्य करों में बढ़त यानी मंदी में टैक्स की और ज्यादा मार.

• मंदी से निगाह हटाने के लिए नई स्कीमों का ऐलान आजमाया जा सकता है लेकिन मिशन और स्कीमों की झड़ी लग चुकी हैसीएजी की रिपोर्टें इनकी असफलता उघाड़ रही हैंबजट के आंकड़ों की रोशनी में बड़े खर्च का कोई भी कार्यक्रम भरोसेमंद नहीं होगाबेहतर होगा वित्त मंत्री स्कीमों का पुनर्गठन करें और कमाई बढ़ाने के एक या दो कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करें.

• कर्ज राहत पैकेज बेअसर हैंबजट अगर उद्योग के लिए नए कर्ज राहत पैकेज की कोशि नहीं करेगा तो बैंकों को बड़ी राहत होगीइसके बजाए पिछले पैकेजों पर अमल का इंतजार किया जाना चाहिए.

• और अंत में पर्यावरण या पानी या फिर शिक्षा पर नए टैक्स लगाने के लिए कोई भी बहाना चुना जा सकता है लेकिन अगर यह बजट इस बार हमें बख्श सके तो यह सबसे अच्छा बजट होगा. 

बीते बरस की आर्थिक समीक्षा (2018) ने करीब दस पन्नों में यह बात तफसील से समझाई थी कि जिंदगी जब हजार तरह की वजहों के चलते अनिश्चित हो तो सरकारी नीतियों को सबसे निश्चि और प्रत्याशि होना चाहिए लेकिन मजा देखिए कि इस समीक्षा का सहोदर पिछला बजट छह माह में ही शीर्षासन कर गया.

सनद रहे कि छह भारी-भरकम बजटों के बाद भी मंदी इसलिए  धमकी क्योंकि पिछले छह साल में देश की अर्थव्यवस्था को चौंकाने वाली नीतियों ने हैरान किया हैअगर यह बजट अनिश्चितता के अपशकुन को सीमित रखने का उपक्रम कर सका तो इससे मंदी से उबरने में बड़ी मदद मिलेगी.
अगर वित्त मंत्री ने उद्योगों को ठीक सुना होगा तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन सुनाई पड़े होंगे जो कहते थे कि किसी भी भाषा के सबसे डरावने लफ्ज ये हैं कि ‘‘मैं सरकार से हूं और आपकी मदद करना चाहता हूं.’’